गाजीपुर। कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर हिन्दू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में लंगड़पुर गांव से एक युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि लंगड़पुर गांव निवासी सिकंदर कुमार ऊर्फ सीबू सोशल मीडिया पर हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी किया था। इसका संज्ञान लेते हुए पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। 22 दिसंबर को उपनिरीक्षक अतुल कुमार मिश्र ने आरोपी सिकन्दर कुमार उर्फ सीबू को लंगड़पुर से गिरफ्तार कर लिया।