सेवराई (गाजीपुर)। थाना एएनटीएफ व थाना गहमर पुलिस टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले बाइक सवार एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 390 ग्राम हेरोइन तथा तीन हजार रुपये बरामद किया है। बरामद हेरोइन की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ पांच लाख रूपये आंकी गयी है। पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एएनटीएफ व गहमर प्रभारी निरीक्षक रामसजन नागर तथा उपनिरीक्षक सुरेश गिरी की टीम ने भदौरा पावर हाउस के पास वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार अन्तर्राज्यीय हेरोइन तस्कर को पकड़ा है। तलाशी लेने पर उसके झोले से तीन सौ नब्बे ग्राम हेरोइन बरामद किया है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम बिहार के पटना के मनेर थाना के सत्तर गांव निवासी पिन्टू कुमार बताया।