गाज़ीपुर। करंडा ब्लाक के तुलापट्टी( ब्राह्मणपुरा) निवासी पवन दुबे ब्राह्मण वेलफेयर महासभा वाराणसी मंडल प्रभारी बनाए गए। वेलफेयर के प्रदेश अध्यक्ष आनंद मोहन मिश्र ने नव दायित्व की बधाई व शुभकामनाएं दी।पेशे से शिक्षक पवन दुबे समाज सेवा व ब्राह्मण समाज के उत्थान में सदैव प्रयत्नशील रहते है। समाज हित में दीन-दुखियों की सेवा करना इनके आचार-व्यवहार में शामिल है। ठंड के मौसम से बचाव के लिए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति में प्रतिवर्ष कंबल वितरण करना। वृद्धाश्रम में फल- भोजन वितरण आदि कार्य करते रहते है। समाजसेवा के लिए अन्य सक्षम व्यक्तियों को प्रोत्साहित करना, इनकी जीवन शैली है। ब्राह्मण समाज की बेटियों का दहेज मुक्त विवाह इनका प्रमुख उद्देश्य है। पवन दुबे ने बताया कि नव दायित्व का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करूंगा व समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास रहेगा।