Friday, January 24, 2025

Top 5 This Week

spot_img

डीएम और एसपी ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

गाजीपुर। 22 दिसम्बर को दो पालियों में होने वाली राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 की लिखित परीक्षा को नकल विहीन एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने हनुमान सिंह इण्टर कालेज देवकली, नन्द किशोर सिंह इण्टर कालेज रामपुर माझा, शहिद स्मारक इण्टर कालेज नंदगंज बनाये गये परीक्षा केन्द्रों पर की गयी तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होने निरीक्षण के दौरान परीक्षा की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा, कमरों में विद्युत की व्यवस्था, साफ सफाई आदि अन्य कक्षों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा दिये । सेक्टर मजिस्टेªट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापको को परीक्षा को पूरी निष्पक्षता एंव ईमानदारी के साथ कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि आयोग द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन प्रत्येक दशा में सुनिश्चत करते हुए परीक्षा सम्पन्न कराया जाये। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरती न जाय।

Popular Articles