Friday, January 24, 2025

Top 5 This Week

spot_img

पुतला फूंकने के दौरान सपाईयों और पुलिस में झड़प

गाजीपुर। समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पुलिस कार्यालय के सामने गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंकने के दौरान पुलिस से झड़प हो गयी। पुलिस ने पुतला छीन लिया। कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के बर्ख़ास्तगी की माँग की । छात्रसभा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुशवाहा पंकज ने कहा कि जब तक बाबा साहब के सम्मान में प्रधानमंत्री अमित शाह को बर्ख़ास्त नहीं करते है , तब तक समाजवादियों का संघर्ष जारी रहेगा। गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहब के खिलाफ दिये गये बयान को लेकर कार्यकर्ताओं ने अमित शाह का पुतला लेकर जैसे ही सड़क पर उतरे। पुलिस कर्मियों ने चारों तरफ से घर कर पुतला छीनने लगे। काफी जद्दोजहद के बाद सीओ सदर सुधाकर पांडेय और कोतवाली प्रभारी दीन दयाल पांडेय ने पुतला छीन लिया।

कार्यकर्ता आक्रोशित होकर नारेबाजी करने लगे और अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते रहे। झड़प के दौरान कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया था। अभिषेक कुशवाहा ने कहा कि देश के लोग संविधान के प्रति आस्था और विश्वास रखते हैं बाबा साहब जिन्होंने संविधान को देने का काम किया है उनका अपमान छात्र नौजवान तथा किसान बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होने कहा कि जब तक गृह मंत्री अमित शाह इस्तीफा नहीं देंगे और माफी नहीं मांगेंगे तब तक बाबा साहब को मानने वाले लोग आंदोलन करेंगे। इस मौके पर छात्र सभा के जिला प्रमुख महासचिव मनीश्वर यादव, प्रदेश सचिव कमलेश यादव ,कृष्ण यादव, नवीन यादव, राहुल यादव, धनंजय कुशवाहा, पंकज यादव, आकाश यादव, अभिषेक यादव, रिशु, संदीप यादव, रामनरेश राजभर, आकाश यादव, मनीष यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे!

Popular Articles