Friday, January 24, 2025

Top 5 This Week

spot_img

सनबीम स्कूल में चार दिवसीय शब्दनामा का समापन

गाजीपुर।सनबीम स्कूल महराजगंज में आयोजित चार दिवसीय शब्दनामा कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रणव मुखर्जी ने विद्यालय के छा़त्रों को स्किल डेवलपमेन्ट और लर्निग स्किल सिखाया। अंतिम दिवस सनबीम स्कूल इन्द्रानगर के छात्रों ने उड़ान मंच पर छात्रों ने  ‘खाली पन्ने के सपने’ नाटक का अभिनय किया।  सनबीम स्कूल  के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए उड़ान मंच  पर एक अद्भुत नाटक प्रस्तुत किया। खाली पन्ने के सपने के रूप  में अभिभाषित किया गया जो भारतीय सन्दर्भ में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, राजनीतिक व सामाजिक बन्धनो और रचनात्मकता के महत्व को उजागर करता है। इसमे कविता संवाद और प्रायोगिक नाट्य विधा का इस्तेमाल हुआ। खाली पन्ना केवल एक कागज नही बल्कि यह एक मानव अस्तित्व असीम सम्भावनाओं और सपनों का प्रतीक है। यह नाटक उन चुनौतियो को उजागर करता है जो एक व्यक्ति को अपनी आवाज और विचार व्यक्त करने में झेलनी पड़ती है। यह दर्शाता है कि समाज और व्यक्तिगत बाधाओं के बावजूद एक इन्सान अपने विचारों और सपनो से कुछ नया रच सकता है। इस नाटक को प्रणब मुखर्जी ने क्यूरेट किया था। इस नाटक में कक्षा चार से आठ तक के छात्रों ने भाग लिया। सनबीम स्कूल की प्रधानाचार्य ने कहा कि हमें अपने छात्रों की प्रतिभा पर गर्व है। इस नाटक में कक्षा चार से आठ तक के छात्रों ने भाग लिया और अपनी अदाकारी से दर्शकों को मोहित किया। इस अवसर पर सनबीम स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि अपने छात्रों की प्रतिभा पर गर्व है। यह नाटक और संगीत सत्र हमारे छात्रों को एक मंच प्रदान करता है जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन केपी सिंह, शोभा सिंह, डायरेक्टर नवीन कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह,  स्मिता सिंह, विद्यालय की प्रधानाचार्य अर्चना कुमारी, उप प्रधानाचार्या तहसीन आबिदी, दिलदारनगर के प्रधानाचार्य दीपक शा , एडमिनिस्टिेटर सरोन जालान, को आर्डिनेटर सानिया, सिदरा, सुभ्दा ,स्टेट इंचार्ज अभिषेक सिंह एवं समस्त अध्यापकगण मौजूद थे। 

Popular Articles