सादात (गाजीपुर)। बैजल बघेल इंटर कॉलेज मिर्जापुर में शनिवार को भारत स्काउट और गाइड की जनपदीय रैली का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि डीआईओएस भाष्कर मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन के साथ ही ध्वज शिष्टाचार के तहत स्काउट ध्वज फहराने के बाद मार्च पास्ट की सलामी। भास्कर मिश्र ने कहा कि स्काउट-गाइड का प्रशिक्षण बच्चों में अनुशासन और देश प्रेम का भाव विकसित करता है। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड विपरीत परिस्थितियों में जीवन जीने की कला है। इस विधा से बच्चों के सर्वांगीण विकास में बहुत ही सहयोग होता है। साथ ही जीवन जीने में बहुत ही सहयोग देता है।
संयोजक प्रधानाचार्य जगदीश सिंह ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ ही उन्हें अनुशासित बनाने के लिए स्काउट गाइड जरूरी है। रैली के पहले दिन 15 विद्यालयों की 20 टीमों ने मार्च पास्ट के साथ वर्दी प्रतियोगिता, संकेत वार्ता, कैंप फायर में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस मौके पर प्रबंधक डॉ. राणाप्रताप सिंह, डॉ. अरविन्द सिंह, प्रधानाचार्य उदयभान सिंह, अरविन्द सिंह, राजेश यादव, सुशील सिंह, विजेन्द्र नाथ पाण्डेय, रामधनी यादव, राजेश पांडेय, संतोष यादव, कैलाशनाथ सिंह, संचालक अशोक सिंह, जिला स्काउट कमिश्नर दिनेश सिंह यादव, प्रमोद यादव, इनामुल्लाह अंसारी, लालू यादव, डॉ. जगदीश सिंह, हरिनारायण सिंह यादव, उदयराज, नंदलाल गिरी, श्वेता, खुशी, सुरेखा, सुधीर, रामजी पांडेय आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता डॉ. राणा प्रताप सिंह और संचालन अशोक कुमार सिंह ने किया।