कर्मचारियों का उत्पीड़न हुआ तो होगा गंभीर परिणामःअंबिका दुबे

 कर्मचारियों का उत्पीड़न हुआ तो होगा गंभीर परिणामःअंबिका दुबे

—अधीनस्थ कृषि सेवा संघ ने निकाला बाइक जुलूस, सौंपा मांगपत्र

गाजीपुर। अपनी मांगों को लेकर कृषि भवन पर सभा के बाद अधीनस्थ कृषि संघ ने बुधवार को बाइक जुलूस निकाला। विभिन्न मार्गों से होता हुआ जुलूस सरजू पांडेय पार्क में पहुंचा। यहां कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। आंदोलन को अपना समर्थन प्रदान करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अंबिका दुबे ने कहा कि आंदोलनरत किसी भी कर्मचारी के विरुद्ध उत्पीड़न की कार्रवाई की गई तो इसका गंभीर परिणाम होगा।
अन्य वक्ताओं ने कहा कि अवशेष बीज निस्तारण के संबंध में स्थायी नीति बनाई जाए, प्राविधिक सहायकों को निरीक्षकीय अधिकार प्रदान किया जाए, अधीनस्थ कृषि सेवा संवर्ग के सदस्यों की खंड विकास अधिकारी के पद पर पदोन्नति के लिए 15 प्रतिशत कोटा निर्धारित किया जाए, बीज, उवर्रक, कृषि रक्षा रसायन लाइसेंस पटल एवं भूमि परीक्षण के साथ ही प्रयोगशाला के भंडार का प्रभार कृषि प्राविधिकों को देने के साथ ही अन्य मांगें पूरी की जाए। कहा कि मांगों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दास्त नहीं की जाएगी। मांगें पूरी होने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। अंत में मुख्यमंत्री को सम्बोधित 21 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा गया। इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री ओमप्रकाश यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के जिलाध्यक्ष भाष्कर दुबे, जिला मंत्री सिंह उदय राज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण कुमार, इंजीनियर सुरेंद्र, सुभाष सिंह, वीरेंद्र यादव, जयप्रकाश विश्वकर्मा, अतुल प्रकाश, आशुतोष पांडेय, अंकित सिंह, आनंद सिंह, झुन्नू पांडेय, सुरेश यादव, धर्मेंद्र, राधेश्याम, प्रदीप सिंह, अजीत सिंह, बैजनाथ तिवारी सहित दर्जनों परिषद नेता मौजूद रहे।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%A6-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A1-791x1024.jpg

You cannot copy content of this page