गाजीपुर। सनबीम स्कूल महराजगंज में चार दिवसीय शब्दनामा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रणव मुखर्जी थे। उनका स्वागत विद्यालय के डायरेक्टर नवीन सिंह ने किया । प्रणव मुखर्जी जो एक स्पोकन वर्ड परफॉर्मर स्वतंत्र मीडिया विश्लेषक, क्यूरेटर और यह पेशे से प्रदर्शन सलाहकार हैं। वह बादल सरकार के थिएटर अभ्यास के एक प्रशंसित व्यवसायी हैं, शेक्सपियर.इन.एजुकेशन, थिएटर.ऑफ.कंफ्लिक्ट और थिएटर.ऑफ.द.कैंपस में माहिर हैं। उन्होंने 1500 से अधिक नॉलेज कॉन्क्लेव और उनके नाटकों का संचालन किया है । प्रथम दिन उन्होने विद्यर्थियों एवं अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया। जिसमें बच्चो को प्रशिक्षण सत्र के दौरान समाचार पत्र पढना, पब्लिक स्पीकिंग, माइक हैण्डलिंग। उन्होंने इस प्रशिक्षण सत्र के दौरान उन तमाम बारीकियों पर प्रकाश डाला जिससे बच्चों का स्कील डेवलपमेंट हो। द्वितीय दिवस सनबीम लहरतारा के बच्चों ने प्रणव मुखर्जी के निदेंशन में ‘सिटी विदाउट पिन कोड्स’ नामक एक नाटक का मंचन किया।
इस नाटक के माध्यम से बच्चों ने आजकल चल रहे कोचिंग संस्थानों को लेकर बच्चों को एक संदेश देने का काम किया। जिसमें महाभारत में जैसे अभिमन्यु चक्रव्यूह में फंस कर अपनी जान गवां बैठे थे। उसी प्रकार आजकल के परिवेश में बच्चे कोचिंग संस्थानों में फंसकर कामयाबी न मिलने पर आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाते है की प्रस्तुति की । इसके बाद उन्होने विद्याथियों के साथ लार्ड कार्नवालिस के मकबरे का भ्रमण करते हुए लार्ड कार्नवालिस का जीवन परिचय तथा अंग्रेज और मुगलों के शासनकाल में हुए ऐतिहासिक घटनाक्रमो का वर्णन पर प्रकाश डाला।
इसके बाद वह सनबीम स्कूल दिलदारनगर जाकर विद्यार्थियों और अध्यापकों को अंग्रजी लिटरेचर की राइटिंग एवं स्पिकिंग स्किल्स के बारे में जानकारी दी तथा डिबेट और क्रिएटिव राइटिंग की बारीकियों के बारे मे भी बताया। कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन केपी सिंह ,शोभा सिंह, डायरेक्टर नवीन कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह , स्मिता सिंह, विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी, उप प्रधानाचार्या तहसीन आबिदी, दिलदारनगर के प्रधानाचार्य दीपक शा , एडमिनिस्टिेटर सरोन जालान, को आर्डिनेटर सानिया, सिदरा, सुभ्दा, तुलिका, एस्टेट इंचार्ज अभिषेक सिंह एवं समस्त अध्यापकगण मौजूद रहे।