भांवरकोल(गाजीपुर)। पुलिस ने शुक्रवार को तेतरिया मोड़ से दो युवकों को गिरफ्तार कर उनकेकब्जे से दो मोबाइल, एक आधार कार्ड तथा 750 रुपये बरामद किया है। बताया जाता है कि उप निरीक्षक दयाशंकर सिंह हमराहियों के साथ तेतरिया मोड़ के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान दो युवक पैदल जा रहे थे। पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में देखकर दोनों युवकों को रोककर पूछताछ करने लगी। युवकों के सही जवाब नहीं देने पर पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो दो मोबाइल, एक आधार कार्ड तथा जेब से साढ़े सात सौ रुपये बरामद हुए। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम बलिया के नरही थाना के कोटवा गांव निवासी विजय डोम तथा शेरपुर कलां निवासी गोलू राजभर बताये। पुलिस का कहना है कि पकड़े गये दोनों युवक शातिर चोर है। इनकी तलाश काफी दिनों से थी।