Sunday, January 26, 2025

Top 5 This Week

spot_img

रहे सावधान, शादी की खुशियों में घुल सकता है उदासी का जहर

… शादी समारोह में सावधान और सतर्क रहें

…. आप भी हो सकते है जेबकतरों के शिकार

गाजीपुर। इस समय शादी-विवाह का सीजन चल रहा है। इससे फिजां में खुशियों के बीच शहनाई की आवाज सुनाई दे रही है। खास जिनके घरों में शादी का आयोजन हो रहा है उनकी खुशियों का क्या कहना है। शादी में शामिल होने वाले दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ ही अन्य लोगों की खुशियां भी हिंलोरे मार रही है। शादी की इन खुशियों के बीच जेब कतरों और उचक्कों की भी बल्ले-बल्ले हैं। ऐसा इसलिए कहना पड़ रहा है कि शादी के आयोजनों में जेब कतरे हाथ की सफाई दिखाते हुए नकदी सहित जेवरात उड़ाते हुए शादी की खुशियों में उदासी की जहर घोल रहे हैं।शादी-विवाह के इस सीजन में बैग कटिंग की कई घटनाएं हो चुकी है.। इन घटनाओं में जेब कतरे लाखों नकदी सहित जेवराज उड़ा चुका है। हाल के दिनों में हुई घटनाओं के बारे में हम बात करें तो बीते मंगलवार की रात होटल ग्रैंड में बैग कटिंग की घटना हुई। यहां विजय वर्मा की पुत्री की शादी समारोह में घटनाएं हुई।इसके अलावा झंडातर से गंगा पैसेस में गई बारात में भी इस तरह की घटना हुई। लंका स्टेशन रोड निवासी एक व्यक्ति की बारात बंशीबाजार स्थित रॉयल रघुवंशी में गई थी। यहां उनकी पत्नी के साथ बैग कटिंग की घटना हुई था। दो दिन पहले अपना पैलेस में जेब कतरों ने पंडित जी के बैग की कटिंग कर रुपए उड़ा दिए थे। इसके अलावा जिले में अन्य कई बैग कटिंग की घटनाएं हुई। जिस तरह से बैग कटिंग गिरोह सक्रिय दिख रहा है। उससे यह प्रतीत हो रहा है कि शायद इनके मन में यह बात है कि शादी-विवाद के आयोजनों में पुलिस तो रहती नहीं है, इसलिए इनका काम आसान हो जाता है इससे वह आराम से अपना काम कर निकल जाएंगे।कुल मिलाकर यदि आपके घर में भी शादी का आयोजन है तो शादी के खुशियों के बीच आप सावधन भी रहे। खासकर जेवरात और पैसे रखे बैग का ध्यान रखें। क्योंकि जिस तरह से बैग कटिंग की घटनाएं हो रही है, उससे यह कहना गलत नहीं होगा कि आपके के साथ भी ऐसी घटनाएं हो सकती है।इसलिए सावधान और सर्तक रहें।

Popular Articles