Friday, January 24, 2025

Top 5 This Week

spot_img

बैंक ऑफ़ इंडिया के शिविर में दी गयी जानकारी

गाजीपुर। बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा द्वारा आदर्श बाजार में बुधवार को मिनी ब्रांच मैनेजर के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया। मिनी ब्रांच के मैनेजर परवेज खान ने बैंक की अनेक योजनाओं पर प्रकाश डाला। जिसमें प्रधानमंत्री जन धन खाता, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,अटल पेंशन योजना, सुकन्या योजना, गोल्ड लोन के इत्यादि योजनाओं बारे में लोगो को जानकारी दी गयी । बैंक ऑफ इंडिया शाखा लाल दरवाजा के प्रबंधक रमेश सिंह ने कहा कि आज़ के दौर में कोई भी खाताधारक मात्र 20 रुपए में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और 436 रूपये प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में अपना नामांकन कराकर दो-दो लाख रुपए यानी चार लाख रुपए तक रिस्ककवर और एक लाख रुपए तक का एक्सीडेंटल रिस्ककवर का लाभ ले सकता है। इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया लाल दरवाजा के कैशियर रामजी बिन्द ने बताया कि भारत सरकार ने बेटियों के सशक्तिकरण और उनके उज्जवल भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की है। यह योजना बेटियों के लिए एक सुरक्षित आर्थिक भविष्य तैयार करने में मददगार है। इस योजना में प्रति वर्ष न्यूनतम 250 रुपये से अधिकतम 1,50,000 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते है। खाता खुलने की तिथि से 21 वर्ष पूरे होने पर यह योजना परिपक्व हो जाती है। शिविर में बैंक कर्मी आशुतोष राय ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया।

Popular Articles