गाजीपुर। कोतवाली पुलिस ने बुधवार को मीरनपुर सक्का मोड़ के पास से बाइक सवार युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तमंचा व एक कारतूस बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय पुलिस कर्मियों के साथ मीरनपुर सक्का मोड हाइवे के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एक युवक बाइक लेकर तेज गति से आ रहा था। पुलिस ने बाइक सवार युवक को रोककर तलाशी ली। उसके कब्जे से एक तमंचा व एक कारतूस बरामद किया। बाइक भी चोरी का निकला। पूछताछ में युवक ने अपना नाम नंदपुरम रौजा निवासी विशाल कुमार बताया।