Sunday, November 24, 2024

Top 5 This Week

spot_img

नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 28 से

गाजीपुर। शहर के कान्हा पैलेस में 28 एवं 29 अगस्त को आयोजित होने वाले मास्टर्स नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए चैंपियनशिप का थीम लॉन्च हुआ। उत्तर प्रदेश के साथ ही गाजीपुर में पहली बार आयोजित हो रही इस नेशनल चैंपियनशिप को लेकर तैयारी काफी जोर से की जा रही है। जिसमें लगभग तीन सौ से अधिक महिला एवं पुरुष खिलाड़ी अपने दमखम का प्रदर्शन करेंगे। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता होने के कारण यह न सिर्फ जनपद बल्कि प्रदेश के लिए एक गौरव का विषय है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश मास्टर  वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव  एवं अंतराष्ट्रीय खिलाडी अमित राय ने दी। उन्होने बताया कि नेशनल चैंपियनशिप को नेशनल वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन ने गाजीपुर में वेटलिफ्टिंग के क्षेत्र में अभी तक किए गए प्रयासों एवं राष्ट्रीय स्तर पर यहां के खिलाड़ियों द्वारा किए गए प्रदर्शन के आधार पर आयोजित करने का निर्णय किया। चैंपियनशिप के थीम लॉन्च के अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत प्रतिनिधि पंकज सिंह चंचल,अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, संरक्षक महेश प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष संजीव सिंह बॉबी के साथ ही पुलिस उपाधीक्षक सुधाकर पांडेय, मिसेज इंडिया मधु यादव के साथ साथ संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं अंतराष्ट्रीय खिलाडी अरविंद शर्मा ओलम्पिक संघ के बरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहित श्रीवास्तव,नवीन सिंह संजय राय, अमित सैनी, शैलेन्द्र सिंह,अजय सिंह शास्त्री,प्रांशु राय, प्रशांत राय भीम देवांशु देव, अंश सिंह एवं काफी संख्या में गणमान्य नागरिक, खिलाड़ी उपस्थित थे।

Popular Articles