गाजीपुर। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की बहनों द्वारा रक्षाबंधन पर्व पर अधिकारियों और बंदियों की कलाई पर प्यार की डोर बांधी गई। बंदियों से बुराई का रास्ता छोड़ सच्चाई के मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया गया। मालूम हो कि हर वर्ष भाई-बहन के अटूट बंधन के त्योहार रक्षाबंधन पर ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की बहनों द्वारा अधिकारियों के साथ ही जिला जेल में बंदियों को राखी बांधा जाता है.।
इसी क्रम में रविवार को ब्रह्मा कुमारी की बहने जिला जेल में पहुंची।उन्होंने रक्षा बंधन के पावन पर्व पर जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर और बंदी भाइयों के माथे पर तिलकर लगाकर उनकी कलाई पर प्यार की डोर बांधी। इसके बाद सबका मुंह मीठा कराया। इसके साथ ही बहनों ने बंदियों को बुराई के रास्ते का त्याग कर सच्चाई की राह पर चलने का संकल्प दिलाया।इस अवसर पर संस्था की मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारी निर्मला दीदी, स्मिता बहन, संध्या बहन, प्रिंसी, रजनी, अनिल, राजेश राय, रमेश आदि मौजूद रहे।