Wednesday, February 12, 2025

Top 5 This Week

spot_img

द्विवार्षिक अधिवेशन की तैयारी

गाजीपुर। सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स ऐसोसिएशन की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट परिसर संघ भवन में जिलाध्यक्ष, मुक्तेश्वर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सदस्यता अभियान शुरू कर अगले महीने द्विवार्षिक महाधिवेशन कराने की रणनीति बनाई गई। मधुरेश हास्य व्यंग की कविता ने लोगो को खूब हंसाया। साहित्यकार विश्व मोहन शर्मा एवं अमर नाथ तिवारी की गम्भीर रचना ने लोगो को चिंतन करने को विवश किया। कवि दिनेश चंद्र शर्मा की रचना ने राष्ट्र भक्ति की भावना को जागृत किया। । कार्यकारी अध्यक्ष अम्बिका दूबे ने समस्त सेवा निवृत कर्मचारी,शिक्षक साथियों से संगठन को तन मन धन से सहयोग करने की अपील की। बैठक में डा अम्बिका पांडेय,बरमेश्वर उपाध्याय, आरएस वर्मा,अशोक कुमार,रामू यादव, डीएन राय,अनूप सिन्हा,शिक्षक नेता शिव शंकर यादव ,नरेंद्र सिंह विजय शंकर राय,उग्रसेन सिंह आदि रहे । संचालन जिलामंत्री जनार्दन सिंह एवं अम्बिका दूबे ने संयुक्त रूप से किया।

Popular Articles