आखिरी दम तक जारी रहेगी लड़ाईःअंबिका दुबे

 आखिरी दम तक जारी रहेगी लड़ाईःअंबिका दुबे

—पांचवें दिन भी जारी रहा यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एसो. का धरना

गाजीपुर। यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन जनपद शाखा द्वारा प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर अनियमित स्थांतरण के विरूद्ध पांचवे दिन शनिवार को भी सीएमओ कार्यालय पर कार्य बहिष्कार करते हुए धरना-प्रदर्शन जारी रहा। कर्मियों मांग के समर्थन में नारेबाजी करते हुए अपनी आवाज बुलंद की।

धरना सभा को राज्य कर्मचारी सन्युक्त परिषद के संरक्षक एवं पेंशनर संगठन के जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्रीवास्तव ने समर्थन प्रदान किया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अम्बिका दुबे व जिला मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि आंदोलन के प्रति पूरा सहयोग व समर्थन अनवरत जारी रहेगा। आखिरी दम तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष अमित राय ने सहयोग करने वाले सभी संगठनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। संघ के जिलाध्यक्ष श्री राय ने बताया कि 26 जुलाई को लखनऊ स्थित स्वास्थ्य निदेशालय पर धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। उक्त आंदोलन में शामिल होने के लिए जनपद से निजी साधन से 25 जुलाई की शाम को प्रस्थान किया जाएगा। धरना में सभी सदस्यों की उपस्थिति होने की अपील की। धरना को जमुना यादव, आनंद अग्रवाल, शिवबलि मिश्रा, हेमंत कुमार, मनिंदर कुमार, पवन यादव, सुनील उपाध्याय, भुल्लन राम ने भी सम्बोधित किया। फैजुद्दीन, उमेश रावत, अरुण सिंह, विनय गुप्ता, चंदा यादव, रुबीना इस्लाम, संजय पाण्डेय, दीपक राय, राम ज्ञानी राम, सविता श्रीवास्तव, कमल नयन राय आदि उपस्थित रहे। संचालन जिला मंत्री शिव बली मिश्रा व मनिंदर कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

You cannot copy content of this page