Thursday, November 21, 2024

Top 5 This Week

spot_img

लूदर्स कॉनवेन्ट बना ओवर आल चैम्पियन

गाजीपुर। लूर्द्स कानवेंट बालिका इण्टर कॉलेज परिसर में शनिवार को जनपद स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता करायी गयी। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने लोक गायन, शास्त्रीय गायन, लोकनृत्य, शास्त्रीय संगीत, मूर्तिकला(त्रिआयामी), दृश्यकला, एकल अभिनय तथा लोक वादन प्रतियोगिता में भाग लिये। इसका शुभारम्भ जिलाविद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्रा, एवं राष्ट्रीय सचिव महिला संभाग शौर्या सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद प्रधानाचार्या सिस्टर अल्फोन्सा ने सभी आगन्तुकों का स्वागत किया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि कला जीवन का आधार है। हर व्यक्ति में कोई न कोई एक विशेष कला होती है। जिससे उसकी पहचान होती है। ऐसे उत्सवों से छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं में निखार आता है। इस ललित कला उत्सव में लूर्द्स कॉनवेन्ट बालिका इटर कालेज,  इण्टर कालेज गहमर, एसपीआईसी इंटर कालेज नोनहरा, शहीद स्मारक इंटर कालेज नन्दगंज आदि विद्यालयों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। निर्णायक मण्डल द्वारा लूदर्स कॉनवेन्ट को ओवर आल चैम्पियन घोषित किया गय। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी गार्गी उपाध्याय रहीं। निर्णायक मण्डल में हरिशंकर पाण्डेय, करुणाकर चौबे, आदर्श इं.का. वाराणसी एवं पीजी कालेज के प्रमोद कुमार रहे। संचालन लूर्द्स कानवेन्ट की अध्यापिका श्वेता राय एवं राजेश राय किया।

Popular Articles