गाजीपुर। केन्द्रीय विद्यालय में रक्षाबंधन समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के कक्षा एक से आठवीं तक के छात्राओं ने सुंदर राखियां बनाईं। विद्यालय में ‘एक राखी सैनिक के नाम’ कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों को विद्यालय परिसर में आमंत्रित किया गया था। विद्यालय की बच्चियों ने शिक्षिका गुंजन के मार्गदर्शन में सुरक्षा बल के जवानों का रोली अक्षत से तिलक कर तथा उनकी आरती उतार कर सभी जवानों की कलाई पर राखियां बांधकर उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की।विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक मृत्युंजय राय ने केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों का विद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया।
संचालक विद्यालय के शिक्षक नीरज राय ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्र रक्षा में दिन रात लगे हुए सेना और अर्धसैनिक बलों के प्रति सदैव सम्मान और कृतज्ञता का भाव रखता है। इसी कड़ी में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुरक्षा बलों के जवानों के लिए विद्यालय में रक्षाबंधन समारोह का आयोजन किया गया है। उन्होंने केन्द्रीय औद्योगिक बल के सहायक कमांडेंट संजीव कुमार चौहान के प्रति तथा सीआईएसएफ की तरफ से पधारे सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तरफ से हेड कांस्टेबल केके सिंह, मृत्युंजय राय, रूपेश कुमार, आर के लायक, एसबी के चौधरी, कांस्टेबल पराग केबी, एस सैकिया तथा विद्यालय के आलोक राय, अमृता किरण, अनामिका, सूरज शुक्ला, अभिषेक सिंह, दिलीप शर्मा, मनीष वर्मा आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।