गाजीपुर । पश्चिम बंगाल के राधागोविंद कर मेडिकल कॉलेज की जूनियर महिला डॉक्टर के साथ हुए दरिंदगी के विरोध में आईएमए के आह्वान पर महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर व जूनियर डॉक्टर भी उतर आये हैं। उधर निजी डाक्टर भी शनिवार को चौबीस घंटे के लिये अपनी ओपीड़ी सेवाओं को ठप रखने का निर्णय लिया। महर्षि विश्वामित्र स्वशासी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर व जूनियर डॉक्टरों के साथ मेडिकल स्टाफ भी इमरजेंसी सेवा छोड़कर कर ओपीडी 24 घंटे के लिए बंद कर धरना पर बैठ गये। सुबह से ही डाक्टर ओपीडी के सामने पहुंचने लगे। ओपीडी गेट पर जूनियर डाक्टर हाथों में तख्ती लेकर विरोध प्रदर्शन किया। जिला अस्पताल में प्रधानाचार्य डा. आनंद मिश्रा और सीएमएस डा. राजेश सिंह चक्रमण करते रहे। हड़ताल के चलते दुर दराज से आये मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ मरीजों को बिना जांच के ही वापस जाना पड़ा। इस दौरान मेडिकल स्टाफ द्वारा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।