ओलावृष्टि से किसानो की बर्बाद हुई फसल का मुआवजा दे सरकारः राम प्यारे

 ओलावृष्टि से किसानो की बर्बाद हुई फसल का मुआवजा दे सरकारः राम प्यारे

गाजीपुर। भाकपा (माले) के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को सरजू पांडेय पार्क में धरना प्रदर्शन किया। भाकपा ( माले) जिला सचिव राम प्यारे राम ने कहा कि सूरत की कोर्ट ने सजा को 30 दिन के लिए स्थगित कर अपील करने की मोहलत दी है। इसके बावजूद आनन-फानन में राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त कर दी गई। भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की यह कार्रवाई लोकतंत्र पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ है। सरकार बदला लेने और दुर्भावना की राजनीति कर रही है। यह विपक्ष को चुप कराने की कार्रवाई है। उन्होंने ने कहा कि देश में बेलगाम आपातकाल चल रहा है। यह समय विपक्ष को एकजुट होकर भाजपा के फासीवाद के खिलाफ लड़ने और लोकतंत्र की रक्षा करने का है। उन्होंने कहा कि एससी/एसटी की जमीनों को खरीदने से पहले डीएम की अनुमति जरूरी था योगी सरकार ने दलित विरोधी चेहरा उजागर करतें हुए संशोधन किया है। योगी सरकार के इस संशोधन से दलितों की रही सही भूमि की लूट का रास्ता खुल जाएगा। इससे दलित समुदाय का कोई भला नहीं नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि अभी दलितों गरीबों वनवासियों आदिवासियों के पट्टे की ढेर सारी जमीनें दबंगों के कब्जे में पड़ी है। उनके आशियाना और आजीविका के साधनों पर बुल्डोजर चल रहा है। उन्होंने एससी एसटी भूमि खरीद के निधन में संशोधन रद्द करने की मांग उठाई।अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के जिला सचिव राजेश वनवासी ने कहा कि बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से किसानो की बर्बाद हुई फसल का मुआवजा देने और जिले समेत प्रदेश भर में किसानों के सभी तरह के कर और कर्जे वह अन्य देनदारियों को भी माफ करने की मांग उठाई। अंत में राष्ट्रपति, तथा राज्यपाल को संबोधित 4 सुत्रीय मांग पत्र नायब तहसीलदार सदर को सौंपा। धरना प्रदर्शन में इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुशवाहा, एपवा जिला सह सचिव मंजू गोंड, प्रमोद कुशवाहा, गुलाब सिंह, लालबहादुर बागी शान्ति देवी, रामबृक्ष मौर्य शकुन्तला देवी रही। अध्यक्षता मोती प्रधान तथा संचालन योगेन्द्र भारती ने किया।

You cannot copy content of this page