जब तक आतंकियों को मार नहीं देंगे, चैन से नही बैठेंगेः योगी

 जब तक आतंकियों को मार नहीं देंगे, चैन से नही बैठेंगेः योगी

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। बलिया लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के समर्थन में सोमवार को बैजलपुर स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर के पास आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करने आये मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के निशाने पर माफिया एवं अपराधी रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण की शुरुआत शहीदों व क्रान्तिकारियों को नमन के साथ किया और कहा कि विधायक कृष्णानंद राय मुहम्मदाबाद के विकास को लेकर हमेशा चिंतित रहते थे।वे संघर्षों के प्रतीक थे। कृष्णानंद राय जैसे विकास करने वालों को समाजवादी पार्टी माफियाओं की भेंट चढ़ा देती थी।उस समय जिन लोगो को कृष्णानंद राय के हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई करनी थी। उन लोगो ने हत्यारों को संरक्षण देने का कार्य किया। कृष्णानंद राय व उनके साथ के लोगों को काफी बर्बरता के साथ मारा गया था। उस समय प्रदेश में समाजवादी पार्टी की और केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जब समाजवादी पार्टी और कांग्रेस एक साथ आते हैं तो बहुत बड़ा अनर्थ होता है। हमें फिर से अनर्थ नहीं होने देना है। मैं यही अपील करने आपके पास आया हूं कि मंगल पांडे, चित्तू पांडे ,पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर व विधायक स्वर्गीय कृष्णानंद राय की विकास को लेकर जो सोच थी इस सोच को पूरे देश में लागू करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी लगे हुए हैं । उन्होंने कहा की सपा का संकल्प बीजेपी के जनप्रतिनिधियों को मारना और हमारा भी संकल्प था माफ़िया को मिट्टी में मिलना। आज माफिया मिट्टी में मिल गए। और करोड़ों रुपए का निवेश उत्तर प्रदेश में आने लगा है ।आने वाले समय में पूर्वांचल के युवकों को पूर्वांचल के अंदर ही रोजगार मुहैया कराया जाएगा।सीएम ने कहाकि माफियाओ,आतंकवादियो को मारने के लिये भाजपा जरुरी है।सीएम योगी ने कहा कि हम रामभक्त है,हम वही करेंगे जो भगवान राम ने कहा था। हम जब तक आतंकियो,पापियो को मार नही दंगे,तब तक चैन से नही बैठेगें। सीएमने कहा कि बीजेपी सरकार ने विकास के बड़े बड़े काम किये है।बीजेपी सरकार ने देश की सीमायें सुरक्षित की हैं।सीएम ने कहा कि त्योहारों पर माफिया खुली जीप में घूम कर हिंदुओं को डराते धमकाते थे।और सपा सरकार ने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई।और आज माफियाओं के मिट्टी में मिलने पर मातम मनाने जा रहे है।सीएम ने कहाकि देश में 80 करोड़ लोग फ्री में राशन पा रहे हैं, और अब 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गो को मुफ्त इलाज की व्यवस्था की जायेगी।सीएम ने कहाकि विपक्षी सत्ता मे आने पर पर्सनल लॉ लागू करेंगे।जबकि बीजेपी देश में कभी शरिया कानून नही लागू होने देगी।सीएम ने कहा कि विपक्षी सत्ता में आने पर विरासत टैक्स लगायेगे।ये लोग देश में औरंगजेब की तरह जजिया टैक्स लगायेंगे।सीएम ने कहा कि अब देश प्रदेश में सिर्फ सुशासन रहेगा। कार्यक्रम में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह,पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, अभिनेता व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ,लोकसभा प्रत्याशी नीरज शेखर,एमएलसी विशाल सिंह चंचल,जिलाध्यक्ष सुनील सिंह,विधान सभा प्रभारी संदीप सिंह,विरेन्द्र राय, डा.सानन्द सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन कृष्णबिहारी राय ने किया। इस मौके पर पीयूष राय व नीरज शेखर ने मुख्यमंत्री को गदा भेंट किया।

You cannot copy content of this page