डीएम ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण

 डीएम ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण

गाजीपुर। लोक सभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यो को समयबद्ध एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने एवं शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने कृषि मण्डी जंगीपुर का स्थलीय निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरान्त उन्होने सम्बन्धित को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होने निर्देश दिया कि स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल पर जो भी कार्य शेष है उसको जल्द से जल्द से पूर्ण करा लिया जाय। इसके अलावा परिसर की साफ-सफाई, विद्युत एवं प्रकाश, शौचालय, सीसीटीवी कैमरे, मतगणना स्थल पर इसमें किसी प्रकार का अवरोधक उत्पन्न न हो। इस लिए स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक जाने हेतु बैरीकैटिंग का कार्य  पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होने मतगणना स्थल पर निर्वाचन आयोग की गाइड लाईन के अनुसार कार्य का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया  इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार, डिप्टी कलेक्टर, मण्डी सचिव एवं निर्वाचन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page