होम वोंटिग की व्यवस्था के तहत अति वरिष्ठ ने किया मतदान

 होम वोंटिग की व्यवस्था के तहत अति वरिष्ठ ने किया मतदान

गाजीपुर। लोक सभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा अति वरिष्ठ एवं दिव्यांगजनो के लिए होम वोंटिग की व्यवस्था है। जिसमें मतदान हेतु 85 वर्ष के उपर के मतदाता एवं 40 प्रतिशत के उपर के दिव्यांगजनो द्वारा फार्म 12 डी भरकर जमा किया गया है। 26 मई से 28 मई तक घर-घर जाकर फार्म 12 डी भरे हुए मतदाताओ का मतदान पोस्टल बैलेट से कराया जा रहा है।  इसी क्रम में अपर महाधिवक्ता अजीत कुमार सिंह की माता मगनेश्वरी देवी (उम्र-96) ने भारत निर्वाचन आयोग की अति वरिष्ट जनों हेतु होम वोटिंग योजना के तहत घर से अपना मतदान पूर्ण किया।  मगनेश्वरी देवी ने अबतक के प्रत्येक चुनाव में बूथ तक जाकर अपने मताधिकार को पूर्ण किया है। उन्होंने समस्त युवाओं, वृद्धजनों एवं समस्त मतदाताओं से मतदान करने की अपील की एवं चुनाव आयोग की इस सुविधा की सराहना की। साथ में लल्ली सिंह (उम्र,94) ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अपर महाधिवक्ताअजीत कुमार सिंह ने गाजीपुर के समस्त मतदाताओं से अपने मतदान को संपन्न करने का आग्रह किया है।

You cannot copy content of this page