“बच्चे दो ही अच्छे” का नारा देकर एक वर्ग की कराई थी नसबंदी

 “बच्चे दो ही अच्छे” का नारा देकर एक वर्ग की कराई थी नसबंदी

गाजीपुर। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह बुधवार को सायं चार बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मिश्र बाजार से रोड शो प्रारम्भ करेंगे। यह रोड शो मिश्र बाजार से लाल दरवाजा, चौक, प्रकाश टॉकीज के रास्ते चीतनाथ मोड तक जाएगा।यह जानकारी भाजपा बुंदेलखंड कानपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि अमित शाह जब 2014 में उत्तर प्रदेश के प्रभारी थे उस समय भारतीय जनता पार्टी 80 में 73 सीट जीत कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था। इस बार उनके सानिध्य में प्रदेश में 80 से 80 सीटों को जीतने के लक्ष्य को भी प्राप्त किया जाएगा। क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीपाल ने कहा कि देश में मोदी है तो मुमकिन है,और शाह है तो संभव है । विपक्ष समाज में संविधान को लेकर भ्रम पैदा कर रहा है और बेबुनियादी बातें कर रहा है । जबकि विगत दस वर्षों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संविधान को शिरोधार्य कर आदर के साथ सरकार चलाई है । जबकि इतिहास गवाह है कि आज मोदी और भाजपा को संविधान के लिए खतरा बता कर जनता में भ्रम पैदा करने वाले लोगों के पुरोधाओं ने आपातकाल लगाकर संविधान को कुचलने का काम किया था और संविधान में सर्वाधिक बदलाव कांग्रेस के कार्यकाल में हुआ है । इंडी गठबंधन नेता भ्रम और भय फैलाकर सत्ता में आना चाहते हैं। जबकि प्रदेश के 17 में से 17 सुरक्षित सीटों के सांसद प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी के पास है। जबकि तीन सांसदों की सपा में एक भी पिछड़ा व अनुसूचित नहीं है। ऐसे लोग पिछड़ा होने का दम्भ भरते हैं तथा पीडीए की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि जाति न पाति पर — का नारा देने वाले लोग आज जाति पर कैसे आ गए। 1975 में परिवार नियोजन को सख्त कर “बच्चे दो ही अच्छे” का नारा देकर एक वर्ग की नसबंदी कराई‌ थी। जिन्हें अल्पसंख्यकों ने न अपनाकर अपनी संख्या बढ़ाया और आज संख्या के आधार पर संपत्ति में बंटवारा का नारा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था से तीसरी अर्थव्यवस्था में लाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास के लिए कानून व्यवस्था अच्छा हो जबकि गुंडे माफिया सदैव कानून व्यवस्था के लिए बाधक होते हैं।जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि गृह मंत्री के रोड शो को लेकर लोगों में उत्साह है और यह रोड शो पुराने सभी कीर्ति मान को ध्वस्त करते हुए नया इतिहास स्थापित करेगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश हित के सभी कार्यों को सम्मान देती रही है।

You cannot copy content of this page