पिता की पुण्यतिथि पर पुत्रों ने 50 टीबी मरीजों को लिया गोद

 पिता की पुण्यतिथि पर पुत्रों ने 50 टीबी मरीजों को लिया गोद
This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

गाजीपुर। टीबी मुक्त भारत अभियान जिसके तहत वर्ष 2025 तक पूरे देश को टीबी मुक्त करना है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने टीबी रोगियों को जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा गोद लेने और उनके भरण-पोषण के साथ ही उनके दवा का ख्याल रखने का एक सर्कुलर जारी किया था। साथ ही आमजन से भी इन मरीजों को गोद लेकर इन्हें सुपोषित करने का आह्वान किया था। उसी आह्वान को लेकर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद पर अपने स्व. पिता सुरेंद्र सिंह यादव की सांतवीं पुण्यतिथि पर उनके पुत्रों ने ब्लाक के 50 टीबी रोगियों को गोद लिया गया। उन्हें पोषण सामग्री वितरित किया गया।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. केके वर्मा ने बताया कि टीबी मुक्त भारत को लेकर शासन द्वारा लगातार प्रयास जारी है। कई तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से 2025 तक क्षय रोग मुक्त भारत बनाने के कदम में पिछले दिनों राज्यपाल द्वारा टीबी मरीजों को गोद लिए जाने का आह्वान किया गया था। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद पर 50 टीबी मरीजों को स्थानीय निवासी अरविंद सिंह यादव एवं संजय सिंह यादव द्वारा अपने पिता स्व. सुरेंद्र सिंह यादव की स्मृति में मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण सामग्री वितरित किया गया।

साथ ही यह वादा किया गया कि वह मरीजों का आगे भी ध्यान रखेंगे। इस कार्यक्रम में प्रभारी अधीक्षक डा. सरफराज आलम, डा. मिथिलेश कुमार सिंह जिला कार्यक्रम समन्वयक, अनुराग पांडेय, डीपी पीएमसी संजय प्रसाद, दिनेश सिंह, मनोज व अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page