Saturday, October 5, 2024

Top 5 This Week

spot_img

 शिक्षक संघ के चुनाव में नीरज राय के पैनल ने दर्ज की जीत

गाजीपुर। अखिल भारतीय केन्द्रीय विद्यालय शिक्षक संघ वाराणसी संभाग का चतुर्थ द्विवार्षिक अधिवेशन गाजीपुर में किया गया। इसका उद्घाटन राज्यसभा सांसद डॉ० संगीता बलवंत ने दीप प्रज्जवल कर किया। अधिवेशन में अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ वाराणसी संभाग के कार्यवाहक महासचिव नीरज राय ने समस्त आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने केन्द्रीय विद्यालय संगठन वाराणसी संभाग के उपायुक्त डॉ० अजय कुमार मिश्रा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके कुशल मार्गदर्शन में ही गाजीपुर में अखिल भारतीय केन्द्रीय विद्यालय शिक्षक संघ का चतुर्थ द्विवार्षिक अधिवेशन हुआ। सांसद डॉ० संगीता बलवंत ने कहा कि शिक्षक वर्ग समाज का सबसे बुद्धिजीवी वर्ग है तथा आपके कंधों पर समाज को सही दिशा देने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि एक मजबूत संगठन कर्मचारियों के हितों के लिए अत्यंत लाभदायक होता है। अखिल भारतीय केन्द्रीय विद्यालय शिक्षक संघ वाराणसी संभाग की नई कार्यकारिणी के गठन हेतु मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। जिसमें वाराणसी संभाग के 36 विद्यालयों से आए हुए डेलिगेट्स ने कार्यकारिणी के 25 पदों के लिए नामांकन किया।

चुनाव की प्रक्रिया निष्पक्ष व सकुशल रूप से संपन्न कराने हेतु चौधरी दिनेश चंद्र राय, प्रदेशीय मंत्री उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, चुनाव आयुक्त तथा अरुण कुमार सिंह, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद चुनाव अधिकारी के रूप में उपस्थित रहे। चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में केन्द्रीय विद्यालय संगठन की तरफ से सी० बीपी० वर्मा, प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय 39 जीटीसी तथा एआईकेविटीए की तरफ से डीके० सिंह उपस्थित रहे। देर शाम तक चले मतदान के उपरांत मतों की गिनती की गई। जिसमें नीरज राय महासचिव, रूपेश सिंह अध्यक्ष तथा अशोक यादव कोषाध्यक्ष चुने गए। यही नहीं नीरज राय के पैनल ने क्लीन स्वीप करते हुए सभी 24 पदों पर एक तरफा जीत दर्ज की जबकि एक पद पर किसी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया। नीरज राय के पैनल से सी पी सिंह तथा मुकेश चंद्र त्रिपाठी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विजय बहादुर राय उप महासचिव मुख्यालय निर्वाचित हुए। अन्य निर्वाचित पदाधिकारियों में जय प्रकाश वर्मा, संतोष कुमार पाल, मनोज कुमार सिंह, गनेश कुमार, शिवप्रकाश, एस० एम० श्रीवास्तव, अजय प्रताप सिंह, सुनील कुमार सिंह, डॉ० राम अवध सिंह यादव, शशांक गुप्ता, अनामिका, राकेश कुमार, संजय वर्मा, उपेन्द्र प्रताप सिंह, अजय सिंह, त्रिलोकी नाथ यादव , अश्वनी कुमार राय, तथा मो० असर रहे। कार्यक्रम में मृत्युंजय राय, आलोक कुमार राय, उपेंद्र प्रसाद तिवारी, सूरज शुक्ला, अनामिका, दिलीप कुमार शर्मा, पूनम कुशवाहा, अभिषेक सिंह, उमा सिंह यादव ,क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य संजय कुमार राय केन्द्रीय विद्यालय शिक्षक संघ के राष्ट्रीय महासचिव श्री केपी सिंह आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Popular Articles