Friday, November 29, 2024

Top 5 This Week

spot_img

धनुष मुकुट पूजन के साथ शुरू रामलीला

गाजीपुर। अति प्राचीन रामलीला कमेटी का मंचन शनिवार, एकादशी 28 सितंबर से हरिशंकरी मोहल्ले में सांयकाल विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू हो गया। राम चबूतरे पर धनुष मुकुट पूजन समारोह में मंत्रों के साथ पूजन और आरती में सदर एसडीएम प्रखर उत्तम, सीओ सिटी सुधाकर पांडेय, पूर्व नगर पालिका चेयरमैन विनोद अग्रवाल तथा रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह के साथ कमेटी के अन्य पदाधिकारी, उपस्थित रहे।

उन्नीस दिनों तक चलने वाली इस रामलीला मंचन में पहले दिन धनुष मुकुट पूजन, नारद मोह  और राम जन्म लीला का सजीव मंचन कलाकारों द्वारा किया गया। इस अवसर पर कमेटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी उर्फ बच्चा तिवारी ने बताया कि साढ़े चार सौ साल से अधिक समय से अनवरत चली आ रही इस राम लीला का मंचन तुलसीदास कृत रामचरित मानस के आधार पर तिथिवार किया जाता है।

इस बार भी अति प्राचीन रामलीला का मंचन शहर के चिन्हित स्थानों पर होगा। कार्यक्रम में गोपालजी पाण्डेय, रोहित अग्रवाल, अजय पाठक, अशोक अग्रवाल, मनोज तिवारी, मयंक तिवारी, कुश त्रिवेदी, कृष्ण बिहारी त्रिवेदी, छोटे शर्मा, कमलेश सिंह, प्रह्लाद पांडेय के साथ अति प्राचीन रामलीला कमेटी के वरिष्ठ सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Popular Articles