Friday, November 14, 2025

Top 5 This Week

spot_img

रेवतीपुर गांव में बनेगा अलग विद्युत फीडर

रेवतीपुर (गाजीपुर)। एशिया के सबसे ज्यादा मतदाताओं वाले गांव में बेहतर और निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए स्थानीय गाँव निवासी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने गाँव के लिए एक अलग से स्वतंत्र विद्युत फीडर स्थापित करने के लिए ऊर्जामंत्री एके शर्मा को एक पत्र सौंपा है। उर्जा मंत्री ने जिलाध्यक्ष को आश्वासन देते हुए स्वतंत्र फीडर लगाने के लिए पावर कारपोरेशन के चेयरमैन को सर्वे के लिए पत्र भेजकर जल्द निस्तारण के निर्देश दिए है।स्वतंत्र फीडर स्थापित करने के लिए शुरू हुए प्रक्रिया की जानकारी मिलते ही रेवतीपुर गाँव के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पडी।विद्युत विभाग के अधिकारियों के मुताबिक स्वतंत्र फीडर स्थापित करने के लिए करीब 50 लाख का खर्च आने की उम्मीद है।बताया कि उम्मीद है कि सर्वे के उपरांत शासन को बहुत जल्द इसके निर्माण के लिए जरूरी बजट के लिए प्रस्ताव भेंजा जाएगा,

मंजूरी मिलने और बजट के जारी होते ही फीडर स्थापित करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।स्वतंत्र फीडर स्थापित होने से करीब एक लाख आबादी वाले गाँव में बेहतर विद्युत आपूर्ति हो सकेगी। अवर अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि रेवतीपुर गाँव में स्वतंत्र फीडर स्थापित करने के लिए उर्जा मंत्री के निर्देश पर प्रक्रिया शुरू हो गई है,बताया कि उम्मीद है जल्द सर्वे पूरा होने के बाद बजट के लिए शासन को पत्र भेंजा जाएगा।मंजूरी मिलते ही इस दिशा में काम शुरू हो जाएगा।

Popular Articles