गाजीपुर। सिटी स्टेशन से लेकर गाजीपुर घाट के बीच शुक्रवार को आरपीएफ ने 28 लोगों को रेलवे ट्रैक पर घुमते हुए पकडा । इनमें कुछ नशेड़ी भी हैं तो कुछ संभ्रात भी,हैं। गाजीपुर सिटी से गाजीपुर घाट के बीच चार किमी की दूरी है। आसपास के बड़ी संख्या में लोग रेलवे लाइन के किनारे देखे जा रहे हैं। बीते एक सप्ताह में रेलवे लाइन पर दो बड़े ट्रेन हादसे होते-होते बच गए। इसे संज्ञान में लेते हुए आरपीएफ ने आठ जवानों को 400-400 मीटर की दूरी पर 8-8 घंटे की ड्यूटी पर जिम्मेदारी दी । वे रेलवे लाइन की निगरानी रखे। गाजीपुर सिटी से गाजीपुर गाजीपुर घाट के मध्य रेलवे लाइन पर अनाधिकृत प्रवेश करने वालों को पकडे। शुक्रवार की शाम चार से साढ़े छह बजे के बीच एसआई कमलेश सिंह यादव, एएसआई जितेंद्र सिंह, गुलाम वारिश सिद्धकी, हेड कास्टेबल कौशल शुक्ला,निसार अहमद, सुनील कुमार, हरेंद्र राव, फैयाज अहमद कांस्टेबल राजकुमार राम, धनेश दुबे, रामविलास यादव, रामजी यादव, संतोष कुमार सिंह पेट्रोलिंग पर निकले। इस दौरान रेलवे लाइन पर अनाधिकृत रूप से घूमते 28 लोगों को गिरफ्तार किया । इसके बाद आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अमित राय ने बताया कि 28 लोगों के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत चालान किया गया। ये विशेष अभियान लगातार चलता रहेगा।