नंदगंज (गाजीपुर)। पुलिस ने शुक्रवार को बुढ़नपुर तिराहा पर वाहन चेकिंग के दौरान एक टाटा मैजिक से चोरी का दस बण्हल बिजली के एल्युमीनियम का तार, एक पिलास ,वायर कटर मशीन, दो खंभे पर चढ़ने वाला पैडल ,एक बाइक तथा पांच मोबाइल बरामद किया है।इस मामले मे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि उपनिरीक्षक आनन्द्र कुमार गुप्ता हमराहियों के साथ पहलवानपुर में चेकिंग कर रहे थे । इसी बीच थानाध्यक्ष कमलेश कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि 14 सितम्बर की रात में यूनिक पब्लिक स्कूल सराय तलवी से ग्राम लक्ष्मणपुर नहर किनारे लगे बिजली के खम्भों से बिजली के एल्युमीनियम तार को चुराने वाले चार-पाँच व्यक्ति बिजली के तार को एक मैजिक पर लाद कर बेचने के लिए हरखुपुर की तरफ से आ रहे है। जो बुढ़नपुर तिराहे से होते हुए कही बेचने जा रहे थे । इस सूचना पुलिस बल बुढ़नपुर तिराहा पर पहुंचकर वाहन चेकिंग करने लगी। इसी दौरान एक मैजिक गाड़ी तेज गति से आ रही थी । पुलिस ने उसे रोकना चाहा। चालक गाडी लेकर भागने लगा। पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस के पूछताछ में पकडे गये युवको ने अपना नाम नितिश कुमार बिंद , हरिलाल बिन्द्र , राधेश्याम बिन्द्र , सूरज कुमार बिन्द्व निवासी हरखुपुर व सदानन्द्र बिंद निवासी घरी खुर्द थाना शादियाबाद बताये। पकड़े गये आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बताया कि हम लोग 14 सितम्बर की रात यूनिक पब्लिक स्कूल सराय तलवी से ग्राम लक्ष्मणपुर नहर किनारे लगे बिजली के खम्भों से एल्युमीनियम तार चोरी किये थे और 25 सितम्बर की रात में सैदपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव से भी कुछ बिजली के एल्युमीनियम के तार को काट कर ले गये थे। जिन्हें इकठ्ठा करके हम लोग छिपाकर रखे थे।