जमानियां (गाजीपुर)। क्षेत्र में गुरुवार की सुबह से हो रही झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हे गया है। उमस भरी गर्मी से बेहाल आम जनमानस को राहत मिली वही फसलों के लिए बारिश अत्यधिक फायदेमंद साबित हुई है।मौसम का मिजाज बुधवार से ही अचानक बदला और आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया और रिमझिम फुहारें पड़ने लगीं। धीमी गति से रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। इससे मौसम खुशगवार हुआ तो लोगों को गर्मी से राहत मिली। गुरुवार की शाम करीब 8 बजे बारिश तेज हुई और करीब दो घंटे की जोरदार बारिश व रात भर चली झमाझम बारिश ने नगर के जलनिकासी इंतजाम की पोल खोल दी। सड़कों के उपर से पानी बहने लगा। बस स्टैण्ड सहित कुछ अन्य मार्ग झील में तब्दील हो गये। जिससे राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
… एनएच-24 बना तालाब
रेलवे बाई पास क्रासिंग के पास गाजीपुर-सैयदराजा मार्ग एनएच-24 पर बने बड़े-बड़े गढ्ढे पानी से लबालब भरने से तालाब बन गया है। जिससे वाहन चालकों को आवागमन करने में काफी मसक्कत करना पड़ा। वहीं सड़क बनी तालाब में लोग शुक्रवार की सुबह मछली पकड़ने लगे। कुछ लोग कपड़े के जाल से मछली मारने लगे। राहगीर सड़क में पानी देख सरकार के सिस्टम पर सवाल उठाते नजर आये। राहगीर राजू, राहुल, मनीष आदि ने बताया कि सड़क पर बने बड़े-बड़े गढ्ढें हादसे को निमंत्रण दे रहे है। वाहन को निकालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अति महत्वपूर्ण सड़क होने के बाद भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है। किसानों के खिले चेहरे क्षेत्र में दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। इस बारिश से खरीफ की फसल लहलहाने लगी है। इस बारिश से धान की फसल में लगने वाले रोग न के बराबर हो जाते है। कृषक अनिल सिंह, विपिन सिंह, बबलू सिंह ने बताया कि धान के अलावा उड़द, अरहर और मोटे अनाज को इस समय सिंचाई की आवश्यकता थी। बारिश फसलों के लिए संजीवनी साबित हुई है।