गाजीपुर। पीजी कालेज में अखिल भारतीय विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ एवं उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ के आह्वान पर सरकार की शिक्षा एवं शिक्षक विरोधी नीतियों के विरोध में महाविद्यालय प्रशासनिक भवन के सामने धरना प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने शिक्षा तथा शिक्षकों की सेवा संबंधी विसंगतियों को दूर करने के लिए सरकार को चेताया ।पुरानी पेंशन बहाली हेतु मांग की गई तथा यूपीएस और एनपीएस का विरोध किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ० रामदुलारे, डॉ० इंदीवर रत्न पाठक,डॉ० अरुण कुमार सिंह,डॉ० सुनील कुमार , डॉ० एसडी सिंह परिहार, डॉ० नीतीश भारद्वाज, डॉ सुजीत कुमार सिंह,डॉ०विनय कुमार दुबे, डॉ० समरेंद्र मिश्रा, डॉ० संजय चतुर्वेदी, डॉ० अखिलेश सिंह,डॉ० हरेंद्र सिंह, डॉ० धर्मेंद्र कुमार, डॉ० त्रिनाथ,डॉ० आलोक रंजन श्रीवास्तव, मिश्र, डॉ० अमरजीत सिंह,डॉ०गोपाल यादव,डॉ० अंजनी कुमार गौतम,डॉ० सुशील कुमार सिंह,डॉ०आबिद अंसारी,डॉ० प्रदीप रंजन,डॉ सोहराब अंसारी,डॉ० जी० सिंह,डॉ० संजय सुमन,डॉ० अशोक कुमार,डॉ० अनुज मिश्रा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।