गाजीपुर। छह माह से बकाये मानदेय की मांग को लेकर शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग व ब्लाक संसाधन केंद्र में तैनात कंप्यूटर आपरेटर, सहायक लेखाकार,एमआईएस, क्वार्डिनेटर व ब्लाक क्वालिटी क्वार्डिनेटरों के आउटसोर्सिग संविदा कर्मियों ने सीडीओ, बीएसए, वित्त एवं लेखाधिकारी तथा जिलाधिकारी कार्यालय में पत्रक सौपा। उनका कहना है कि विगत छह माह से मानदेय मार्च 2024 से अभी तक नहीं मिला है। जिसके चलते हम लोगों के परिवार की हातल दयनीय हो गयी है। परिवार का खर्च चलाने के लिए ही मानदेय पर नौकरी करने का काम शुरु किया था लेकिन आज स्थिति यह हो गयी है कि छह माह से मानदेय नहीं मिलने की वजह से परिवार का खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया है। उनका कहना है कि अगर हमलोगों को मानदेय नही मिला तो परिवार की हालत और भी दयनीय हो सकती है। इसके बाद विकास भवन में जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने आउटसोर्सिंग पदाधिकारी व सदस्यों को भरोसा दिलाया कि संगठन की जो भी समस्याएं हैं उसे विभागाध्यक्ष से वार्ता करके निस्तारित कराया जाएगा। जल्द ही आपलोगों का मानदेय का भुगतान होगा।पत्रक सौपने वालों में मृत्युंजय श्रीवास्तव, विरेंद्र यादव, मन्नू कुमार सिंह,वीरेंद्र प्रताप सिंह, हिमांशु मिश्रा,मनोज कुमार,अशोक यादव, शैलेंद्र पांडेय, राजबहादुर सिंह,विशाल कुशवाहा,मनोज दुबे, प्रवीण कुमार राय, गिरधर चौरसिया,अभिनव दुबे,दिलकस अब्बास,मनीष कुमा आदि लोग शामिल रहे।