Thursday, September 19, 2024

Top 5 This Week

spot_img

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे सीएमओ

गाजीपुर। गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से तटीय क्षेत्र के लोग घर से निकलकर शरणालय केंद्र पर जा रहे है। उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए सीएमओ डा. देशदीपक पाल ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र गौरी गोरखा तेतारपुर गौरहट भुजारी आदि गांव पहुंचे। वहां स्वास्थय शिविर लगवा कर स्थानीय लोगों को मेडिकल टीम द्वारा स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया गया। उन्हें दवा का वितरण कराया गया गया। सीएमओ डा. देश दीपक पाल ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम बराबर चक्रमण करती रहेगी।

किसी को कोई परेशानी हो तो चिकित्सक से मिलकर अपनी समस्या बताकर दवा ले लें।मेडिकल टीम में डॉ रामजी सिंह, संजय कुमार स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, धन्नजय कुमार एनएमएस एवं अन्य लोगो के द्वारा गौरी में आने वाले मरीजो को निःषुल्क दवा दी जा रही है। सैदपुर के अधीक्षक डॉ एसके सिंह ने बताया कि कुल 4 टीमें बाढ़ प्रभावित स्थलों पर दवा वितरण कर रही है । मेडिकल टीम में डा. बीके राय,डा. प्रकाश दुबे, सुरेंद्र, चंद्रशेखर,एनएमएस इंद्रदेव,एएनएम मंजूराय तथा सीएचओ राजू, एएनएम ममता रहीं।

Popular Articles