Thursday, September 19, 2024

Top 5 This Week

spot_img

तीन चरण में होगी वेलफेयर क्लब की परीक्षा

गाजीपुर। वेलफेयर क्लब एवं बौद्धिक ज्ञान प्रतियोगिता प्रकोष्ठ की संयुक्त बैठक प्रधान कार्यालय पीरनगर हुई। जिसमें जनपद स्तरीय बौद्धिक ज्ञान प्रतियोगिता के आयोजन पर चर्चा की गयी ।क्लब प्रभारी सचिव रामनाथ कुशवाहा ने बताया कि  प्रतियोगिता तीन चरणों में किया जायेगा। प्रथम चरण में सामान्य ज्ञान, गणित एवम तार्किक शक्ति, चित्रकला एवं निबंध जो नवम्बर माह के प्रथम सप्ताह में गाजीपुर सदर, नंदगंज, सैदपुर , मुहम्मदाबाद , कासिमाबाद, दिलदारनगर, सादात, मनिहारी, जमानिया एवम मरदह क्षेत्र के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर होगी जिसमें कक्षा 4 से 12 तक के छात्र छात्राए शामिल होंगे । क्लब के संयुक्त सचिव सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि सामान्य ज्ञान एवं गणित तार्किक शक्ति में प्रतियोगियों को बहुविकल्पीय प्रश्न हल कर सही उत्तर, उत्तर पत्र में निर्धारित गोलों को काला करना होगा जबकि चित्रकला प्रतियोगिता तथा निबन्ध प्रतियोगिता का पूर्व निर्धारित विषयो पर प्रतिभाग करना होगा। जबकि द्वितीय चरण में जनपद स्तरीय वाद विवाद एवं “आवाज की आगाज “ गायन प्रतियोगिता नवम्बर माह के द्वितीय पक्ष में तथा तृतीय चरण में शास्त्रीय एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन दिसम्बर माह मे मुख्यालय पर कराया जायेगा। इसी प्रकार गायन एवम नृत्य प्रतियोगिता में कक्षा 4 से स्नातकोत्तर तक के छात्र छात्राए शामिल हो सकेंगे ।क्लब पीआरओ अभिषेक प्रजापति ने बताया कि इन सभी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए ओएमआर आवेदन पत्र विद्यालयों में उपलब्ध करा दिया गया है। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर है । चयनित प्रतियोगियो को क्लब द्वारा आयोजित वार्षिक समारोह “ 28वें वेलफेयर उत्सव “ में ट्राफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा । बैठक में क्लब संरक्षक धीरेन्द्र त्रिपाठी, जनपद गवर्नर पवन पाण्डेय, क्लब, आडिटर डा0 जितेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष राहुल प्रताप मिश्रा, विनोद मिश्रा, प्रतीक यादव, प्रभारी सचिव राम नाथ कुशवाहा, गोपी सिंह कुशवाहा, सत्य देव दूबे, अजय यादव, राम कुमार, अभिषेक सिंह, प्रमोद कुमार बिंद, राम नगीना प्रजापति, सतेन्द्र श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे । अध्यक्षता डा0 शरद कुमार वर्मा ने किया ।

Popular Articles