Thursday, September 19, 2024

Top 5 This Week

spot_img

कैडेटों को दी गयी आपदा से बचाव की जानकारी

गाजीपुर। स्वामी सहजानंद पीजी. कालेज में 92 बटालियन के द्वारा आयोजित CATC 288 शिविर में आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ अशोक राय ने आपदा और उसके प्रबंधन के अर्थ को समझाया। उन्होंने बताया कि आपदा के दौरान यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है, तो सरकार की ओर से 4 लाक रुपये की सहायता राशि दी जाती है। श्री राय ने लाइव बॉय रिंग और उसका फंदा इस्तेमाल करने की विधि का प्रदर्शन किया,।जिसमें बताया गया कि एक लाइफ बॉय रिंग चार व्यक्तियों की जान बचा सकता है। इसके अलावा, लाइव जैकेट का भी प्रदर्शन किया गया और बताया गया कि यह 72 घंटे तक जीवन रक्षा कर सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि प्लास्टिक की चार एयर टाइट बोतलों या सूखे नारियल का इस्तेमाल कर घर पर भी लाइफ जैकेट बनाई जा सकती है। उन्होंने 1070 आपदा प्रबंधन टोल फ्री नंबर की जानकारी भी दी, जिससे आपात स्थिति में मदद मांगी जा सकती है। उन्होंने ‘युवा आपदा मित्र’ योजना के बारे में भी जानकारी दिये। इस मौके पर कैप्टेन आरपी यादव, कैंप एडजूटेंट लेफ्टिनेंट प्रोफे. विलोक सिंह, कैंप ट्रेनिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट राकेश जोसेफ, फर्स्ट ऑफिसर रामनाथ राम, डॉ प्रदीप कुमार, सिनोद कुमार पीआई स्टाफ सूबेदार मेजऱ अशोक कुमार, सूबेदार सुआ राम, सूबेदार मनिंदर बाल नारायण, सूबेदार हम बहादुर थापा, नायब सूबेदार अब्दुल मटिन,राहुल संतोष आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

Popular Articles