Thursday, September 19, 2024

Top 5 This Week

spot_img

ललित कला अकादमी के अध्यक्ष डा सुनील विश्वकर्मा का सम्मान

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश ललित कला अकादमी के अध्यक्ष तथा काशी विद्यापीठ के ललित कला विभागाध्यक्ष डा सुनील कुमार विश्वकर्मा का वाराणसी से अपने गृह जनपद मऊ जाते समय जंगीपुर के शेखपुर में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा एवं ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया ‌। डा सुनील विश्वकर्मा ने कहा कि आप सबके मन में जो श्रद्धा व सम्मान का भाव मेरे लिए है मै तो सिर्फ एक कला का साधक हूं, चित्र बनाता हूं और बच्चों को चित्र कला पढाता हूं। इसके वजह से शायद प्रभु श्री राम ने हमें उस काम के लिए चुना था। और मुझे माध्यम बनाया । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ललित कला अकादमी का मुझे अध्यक्ष बनाया गया है वह दायित्व मेरे लिए बहुत कठिन और गौरवपूर्ण है । शशिकान्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार समाज और कला के प्रत्येक क्षेत्र में योग्यता और प्रतिभा का सम्मान करते हुए नेतृत्व प्रदान किया है। इस अवसर पर रुद्र कुमार पांडेय एडवोकेट, सुरेन्द्र कुमार शर्मा,जितेंद्र गुप्ता, जितेंद्र कुशवाहा, कमलेश यादव, मूरत यादव, प्रदीप विश्वकर्मा,राधे यादव, मनीष कुशवाहा, जोखन यादव, सुरेन्द्र कुशवाहा,चंद्रिका यादव, विपिन विश्वकर्मा सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Popular Articles