Thursday, September 19, 2024

Top 5 This Week

spot_img

फर्जी दस्तावेज तैयार कर मान्यता लेने के मामले में दो गिरफ्तार

गाजीपुर। कोतवाली पुलिस ने रविवार को बड़ीबाग चुंगी के पास वाहन चेकिन के दौरान बाइक सवार दो युवकों को फर्जी मुहर लगाकर प्रमाणित कर कूटरचित तरीके से फर्जी दस्तावेज तैयार करने के मामले में गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि सिंचाई विभाग चौराहे पर स्थित दुकान पर कार्यरत आरोपी तुलसी सागर निवासी शशिकान्त के मिलकर बिरनो थाना के भड़सर निवासी अभय सिंह अपने उक्त नम्बर को कूट रचित करके आराजी नंबर 62 का रकबा 0.2040 हे0 से बढाकर 0.60 हे0 कर के फर्जी मुहर लगाकर प्रमाणित करते हुये कूटरचित तरीके से फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपने भड़सर स्थित स्व. सिंहासन सिंह इण्टर कालेज की इण्टर मीडिएट कालेज के विज्ञान वर्ग की मान्यता के लिए आवेदन किया था। इस मामले में दोनों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसकी गिरफ्तरी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। कोतवाली प्रभारी दीनदयाल पांडेय पुलिस टीम के साथ बड़ी बाग चुंगी पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान दोनों आरोपी पकड़े गये। पुलिस पकडे गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजकुमार शुक्ल तथा का धीरेन्द्र कुमार शामिल रहे।

Popular Articles