Friday, November 29, 2024

Top 5 This Week

spot_img

भगवान की लाठी चली और कृष्णानंद राय का हत्यारा नेस्तनाबूद हो गयाः अभिनव सिन्हा

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक स्व. कृष्णानंद राय सहित सात भाजपा कार्यकर्ताओं के शाहादत दिवस पर शुक्रवार को शहीद पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सभी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। वर्ष 2005 में 29 नवम्बर को मुहम्मदाबाद के तत्कालीन भाजपा विधायक स्वo कृष्णनंद राय,ब्लाक प्रमुख श्यामा शंकर राय,रमेश नारायण राय,अखिलेश राय,शेषनाथ पटेल,मुन्ना यादव,निर्भय उपाध्याय की हत्या कर दी गयी थी। उन सभी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उपस्थित लोगो ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।

सभा के मुख्य वक्ता पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि आतताइयों से लड़ने के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्र राजनिति से मुहम्मदाबाद के विधायक बने स्वर्गीय कृष्णानंद राय एवं उनके साथियों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी । स्वर्गीय कृष्णानंद राय के हत्यारे आज या तो परलोक में है या जेल के सलाखों के पीछे हैं और जो कुछ बच्चे हैं वह भी गले में पट्टा बांधकर अपने जान की भीख मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज केन्द्र और प्रदेश मे भाजपा की सरकार है। उसके राज में माफियाओं में प्रयागराज के अतीक अहमद, बिहार सिवान के शहाबुद्दीन व गाजीपुर के मुख्तार अंसारी तक का सफाया हो चुका है। अब जनता की बारी है कि माफियाओं के बचे खुचे समर्थकों के सर्वनाश के लिए गाजीपुर और बलिया मे कमल खिलाये।स्व. कृष्णानंद राय की पत्नी एवं पूर्व विधायक अलका राय ने कहा कि आप सभी इस शहादत दिवस पर आकर हमे जो ऊर्जा और शक्ति देते है उसी से हम इस लड़ाई को लड़ रही हूं।

माफिया मुख्तार अंसारी के सफाये से अभी अपराधियों के पेड़ की केवल एक टहनी कटी है हम सभी को मिलकर इन अपराधियों को जड़ से उखाड़ फेंकना है। युवा भाजपा नेता अभिनव सिंनहा ने कहा कि हम लोगों का मानना है कि भगवान के यहां देर है अंधेर नहीं और भगवान की लाठी चली और स्वर्गीय कृष्णानंद राय का हत्यारा 28 मार्च को जो जेल में रहकर माफिया राज चलता था वह नेस्तनाबूद हो गया ।हम आप सबसे यही अपील करेगें कि एक रहेंगे तो सेफ रहेगे।वरिष्ठ भाजपा नेता पारस नाथ राय ने कहा कि स्वर्गीय कृष्णानंद राय की शहादत दिवस पर संकल्प लें की अंसारी परिवार के एक-एक व्यक्ति को यहां मुहम्मदाबाद की धरती से राजनीतिक रूप से उखाड़ फेंकेंगे ।श्रद्धांजलि सभा के समापन के बाद पूर्व विधायक अलका राय ने क्षेत्र की गरीब महिलाओं को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किया ।इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र राय आदि ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। आगन्तुकों का स्वागत स्वo कृष्णनंद राय के पुत्र पीयूष राय व भतीजे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आनन्द राय मुन्ना ने किया।अध्यक्षता पूर्व कैप्टन अनिरुद्ध राय एवं संचालन राम जी गिरी ने किया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में भाजपा के जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, ब्लाक प्रमुख अवधेश राय ,ओमप्रकाश राय,अवधेश राजभर,प्रमोद राय,दिनेश अग्रवाल, संदीप उर्फ दीपू गुप्ता,कृष्णनंद राय,नथुनी सिंह,श्याम राज तिवारी,अनिल कुमार राय मुन्ना,डाoअशोक तिवारी, रमापति राम शास्त्री,बिनोद अग्रवाल,शशांक राय,रवीन्द्र नाथ राय,ओमप्रकाश उपाध्याय, कृपाशंकर राय,बिनोद यादव,चौ दिनेश चन्द्र राय,आलोक शर्मा, प्यारे मोहन यादव,चुन्ना राय,मंगला यादव,दीपक लाल श्रीवास्तव, ओम प्रकाश गिरी,दीपमाला श्रीवास्तव आदि लोग शामिल रहे।

Popular Articles