Friday, November 29, 2024

Top 5 This Week

spot_img

खेल कूद से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। मार्टिंन चिल्ड्रेन एकेडमी में तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आरम्भ हुआ। जिसका शुभारंभ मैनेजर द्वारिका पांडेय और प्रिंसिपल रुचिन अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित करके किया । प्रिंसिपल रुचिन अग्रवाल ने कहा कि खेल कूद से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को खेल में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दीं। इस खेल में शाट पुट, क्रिकेट, सैक रेस , स्किपिंग,लेमन रेस, टग आफ वार, सॉल्विंग मैथ्स, म्यूजिकल चेयर आदि गेम आयोजित किए गए। आज दूसरे दिन क्रिकेट के सेमी फाइनल मुकाबले में टाइगर और लेपर्ड हाउस विजय हुए। उनके बीच कल फाइनल मैच खेला जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के क्रीडा शिक्षक सत्यम दूबे, हम्माद अंसारी, सुधा त्रिपाठी, वंदना यादव, इफ्फत और सभी अध्यापक उपस्थित रहे।

Popular Articles