सड़क पर शव रख लगाया जाम, कार्रवाई की मांग
… सीओ सिटी और कोतवाल के समझाने और आश्वासन पर 45 मिनट बाद हुआ समाप्त
गाजीपुर। शहर कोतवाली के मिश्रौलिया गांव निवासी विशाल बिंद (19) का शव कालीनगर कॉलोनी में बृहस्पतिवार को फंदे पर लटकता मिला था। शुक्रवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद परिजन और ग्रामीण खोयामंडी चाैराहा पर शव रखकर जाम कर दिया। साथ ही हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। यहीं नहीं जिन पर आशंका व्यक्त की गई है, उनसे अब तक पूछताछ भी नहीं की गई है। जाम की सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी सुधाकर पांडेय और कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने समझा- बुझाकर और कार्रवाई आश्वासन देकर 45 मिनट बाद जाम समाप्त कराया। परिवार और गांव के लोग शव लेकर खोआमंडी चौराहा पहुंचे और सड़क के बीचों- बीच शाम 5.5 बजे शव रख जाम लगा दिया। देखते ही देखते सड़कों के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और समझाने- बुझाने में जुट गई, लेकिन बात नहीं बनी। इधर सीओ सिटी सुधाकर पांडेय और कोतवाल दीनदयाल पांडेय पुलिस टीम के साथ पहुंचे और परिजनों को समझाने में जुट गए। मृतक के चाचा मंजीत ने बताया कि परिवार को इंसाफ चाहिए। सीसीटीवी कैमरे में सड़क पर पांच से छह लोग दिखाई पड़ रहे हैं, तो पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार कर पूछताछ करें। सीओ सिटी ने परिजनों को जांच और विधिक कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब- जाकर शाम 5.50 बजे जाम समाप्त हुआ। सीओ सिटी सुधाकर पांडेय ने बताया कि परिजनों को समझा- बुझाकर जाम समाप्त कर दिया गया है। मामले की छानबीन चल रही है।