Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

spot_img

डीएम ने सतर्कता के साथ ड्यूटी करने का दिया निर्देश

गाजीपुर। पुलिस लाइन सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डा ईरज राजा की उपस्थिति में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 24 जून को प्रस्तावित आगमन/भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए अधिकारियों सहित सुरक्षा ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की ब्रीफिंग की गई। जिलाधिकारी ने सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करते हुए “पूर्ण सतर्कता के साथ ड्यूटी करने का निर्देश दिया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी सम्बन्धित नामित अधिकारी व सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी कार्ड और आई-कार्ड अपने पास अवश्य रखें। कार्यक्रम स्थल से लेकर वीवीआईपी मार्गों पर कड़ी चैकसी रखी जाय। समय समय पर वाहनो की चेकिंग के साथ ही, रूफटॉप ड्यूटी, सीसीटीवी, और ड्रोन कैमरों के माध्यम से कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी की जाए। वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान सुगम यातायात के लिए रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। सभी पुलिसकर्मियों को समय पर ड्यूटी पॉइंट पर अच्छे टर्न-आउट में उपस्थित रहेगे। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। साथ ही उन्होने ये भी निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री के आगमन से लेकर मुख्यमंत्री के जाने तक किसी भी प्रकार की चूक या लापरवाही न हो। समस्त कार्य कुशलता एवं संवेदनशीलता के साथ सम्पन्न कराए जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, समस्त उपजिलाधिकारी/ क्षेत्राधिकारी, एवं ड्यूटी में लगे सभी अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Popular Articles