गांजीपुर। चौकिया बाजार से खावपुर की तरफ जाने वाली खस्ताहल रोड का क्षेत्रीय लोगों ने सोमवार को सड़क पर गड्ढे में भरे पानी में धान रोप कर विरोध जताया।प्रदर्शनकारियो का कहना था की इस समस्या के समाधान को लेकर जिले का कोई भी जिम्मेदार गंभीर नही है।समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष दिनेश सिंह यादव ने कहा कि इस रोड पर हजारों लोगों का अवागमन है, स्कूल भी खुल चूका है। राहगीरों के साथ साथ बच्चों को स्कूल आने जाने में काफ़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यहाँ के अधिकारी और जनप्रतिनिधि का इस ओर ध्यान नही जा रहा है। जिससे गुस्साए लोंगों ने धान रोप कर सरकार को आईना दिखाने का काम किया है।, मिथलेश कुमार गुड्डू के कहा कि कई बार हम लोगो ने यहाँ के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियो से गुहार लगाई लेकिन किसी ने भी सुध लेने का काम नहीं किया, जिसके विरोध में हमलोग सड़क पर उतरने का काम किये है।इस मौके पर जिलाध्यक्ष छात्र सभा अभिषेक कुशवाहा, मुमताज अंसारी साधु बिन्द,कमलेश कुशवाहा, रामचंदर बिन्द,रंजीत बिन्द, चन्दन, सत्यदेव, मोती, राकेश यादव साथ में गांव की महिलाएं भी शामिल रहींl