
गाजीपुर। ग्रामसभा धावा के पूर्व प्रधान सूर्यनाथ यादव की भतीजी तथा अमरनाथ यादव डिप्टी एसपी की पुत्री पल्लवी यादव ने नीट मेडिकल की परीक्षा पास करने के उपलक्ष्य में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने पल्लवी यादव को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने कहा कि होनहार बच्चें किसी के मोहताज नही होते। उनके हुनर लगन से हर रास्ते खुले है। सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने परिवार को बधाई शुभकामनाएं दी। महासभा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामज्ञान यादव ने कहा कि पल्लवी यादव से समाज के हर बच्चे को प्रेरणा लेनी चाहिए और मेहनत करके अपनी मंजिल को हासिल करना चाहिए। सम्मान समारोह के आयोजक सपा नेता सूर्यनाथ यादव ने बताया कि ये उपलब्धि मेरे गाँव के बड़े बुजर्ग और जिले के शुभचिंतकों के आशीर्वाद से मिली है। इस मौके पर नगीना यादव पूर्व मंत्री, जिला उपाध्यक्ष कैलाश यादव ,ब्लाक प्रमुख राजदेव यादव , महेश यादव जिला पंचायत सदस्य, नागेन्द्र यादव जोगी जिलाध्यक्ष प्रधान संगठन, पंकज यादव जिला पंचायत सदस्य,राहुल यादव जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, पंकज यादव प्रधान पकड़ी , संजय यादव प्रधान बबेड़ी ,शैलेन्द्र यादव प्रबंधक गार्डन पैलेस,अमित ठाकुर जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी आदि लोग उपस्थित रहे।।
