Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

spot_img

जिले में 24 को उतर सकता है सीएम योगी का उड़नखटोला

गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उड़नखटोला 24 जून को जिले में उतर सकता है। जिले में सीएम के संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन भी हरकत में आ गया है। संभावित आगमन को लेकर रविवार को पुलिस लाइन समाभार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मीटिंग करते हुए कार्यक्रम की रूप-रेखा तैयार की। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों और कर्मचारियों को यातायात, सुरक्षा व्यवस्था पार्किंग व्यवस्था, रूट डायवर्जन, सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। एसपी ने निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान किसी भी प्रकार की चूक या लापरवाही न बरती जाए। पूरी तरह से सर्तक रहते हुए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, मुख्य विकास अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का उड़न कटोला आने की संभावना को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद हो चुकी है । जगह जगह पर साफ सफाई और क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक करने के लिए गिट्टी डाली गई । पुलिस लाइन से लेकर कचहरी तक बिगड़ी हुई व्यवस्था को चमकने में लगे हैं अधिकारी। शायद यही कार्य पहले से किया गया होता तो आज ये नौबत नहीं आती । जब मुख्यमंत्री के आने की आहट हुई तो जिले के अधिकारियों के कान खड़े हो गए ।

Popular Articles