Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

spot_img

छात्रों ने प्रस्तुत किया अंग्रेजी हुकूमत की क्रूरता और दमनचक्र का सजीव चित्रण

रेवतीपुर गाजीपुर।  बीएसडी पब्लिक स्कूल में उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी एवं संस्कृति मंत्रालय की ओर से अष्ट शहीदों पर आधारित एक महीनें तक चलने वाले कला संवर्धन प्रस्तुतिपरक नाट्य कार्यशाला का समापन शनिवार की देर रात हुआ। एक महीनें तक चले इस नाट्य कार्यशाला में आजादी में गाजीपुर की भूमिका पर जनक्रांति 1942 गाजीपुर का छात्र छात्राओं ने हृदयस्पर्शी मंचन किया गया। भारत छोड़ो आंदोलन में गाजीपुर की विविध क्षेत्रों में हुए आंदोलनों का जीवंत प्रस्तुति किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने सैदपुर,नंदगंज,सादात,दिलदारनगर,रेवतीपुर, गौसपुर, मुहम्मदाबाद तहसील पर घटी अंग्रेजो भारत छोडो की घटनाओं का रोमांचक मंचन करते हुए अंग्रेजी हुकूमत की क्रूरता और दमनचक्र का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया। देश प्रेम से ओत प्रोत हो कर राष्ट्र के लिए कुर्बान हो जाने वाले क्रांतिकारियों के इतिहास को भी जीवंत किया। कार्यक्रम के समापन पर सच्चिदानंद राय चाचा ने कहा कि वर्तमान सामाजिक विसंगतियों के बीच बच्चों में राष्ट्रीय चेतना और अपने इतिहास के बारे में इस मंचन के द्वारा जानकारी एवं एक नई ऊर्जा का संचार होगा जो आगे उनके जीवन में बहुत ही लाभकारी एवं उपयोगी होगा।

कहा कि हमें गर्व है कि देश की आजादी में गाजीपुर के वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने जिस तरह से ब्रिटिश हुकूमत के छक्के छुडाते हुए देश की आजादी में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया,वह हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि‌ आजादी के दीवानों ने जिस समर्पण का अदम्य साहस का परिचय दिया वह हम सभी के लिए गौरवशाली है।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय,विनोद उपाध्याय, विपिन बिहारी राय,आशीष त्रिवेदी,पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुकेश राय, अमरनाथ तिवारी,विनोद खरवार,प्रभाकर त्रिपाठी,राधेश्याम यादव, मिथिलेश राय,प्रफुल्ल राय,संजय शर्मा,अनिल शर्मा, रामदुलार राय, अनिल राय,विजय पाल,प्रहलाद,संजीव त्यागी,राजन तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Popular Articles