Saturday, September 28, 2024

Top 5 This Week

spot_img

निलंबन वापस नहीं हुआ तो कार्य बहिष्कार करेंगे सचिव

भांवरकोल (गाजीपुर)। खेत खाए गदहा मारल जाए जुलहा की कहावत चरितार्थ हो रही है जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा निलंबित निर्दोष ग्राम पंचायत सैदपर विकास खंड क्षेत्र एक ग्राम पंचायत के सचिव पर। हुआ यह है कि सैदपुर क्षेत्र के सोनिया पार गांव में एक लाभार्थी का आवास सन् 2016-17 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बना था। आवास बनने के समय वहां का सचिव कोई दुसरा था। सन् 2021 में नये सचिव के रुप में धर्मेंद्र कुमार उस ग्राम पंचायत का कार्य भार संभाले। बताते चलें कि वर्तमान में उस आवास में शराब भट्टी की दुकान चलने के कारण वर्तमान सचिव धर्मेंद्र कुमार को दोषी मानते हुए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने निलंबित कर दिया है। जिससे जिले के समस्त ग्राम  व पंचायत सचिवों में काफी रोष व्याप्त है। इसे लेकर बुधवार को भांवरकोल विकास खंड के ग्राम सचिव व पंचायत सचिव समन्वयक समिति की बैठक खंड के सभागार में हुई। जिसमें अनर्गल रुप से निलंबित किए गये खंड विकास सैदपुर के ग्राम पंचायत सोनिया पार के सविव के संबंध में गंभीर रूप से चर्चा की गई और प्रभावी खंड विकास अधिकारी भांवरकोल राजेन्द्र कुमार के माध्यम से जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें निर्णय लिया गया कि यदि तत्काल सचिव का निलंबन वापस नही लिया गया और काम पर नही लगाया गया तो 5 सितंबर से सभी सचिव विकास खंडों में ताला बंदी कर कार्य बहिष्कार करने को बाध्य होगे। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। बैठक में सूर्यभान राय, चंद्रिका प्रसाद, राजकुमार यादव,सो सोमनाथ शुक्ला,अजीत गौतम, ज्ञानेंद्र यादव,पिंटू सरोज,मो महताब, पंकज त्रिपाठी, बृजेश कुमार, शशिकांत, राधेश्याम यादव, परवेज आलम इत्यादि उपस्थित रहे।

Popular Articles