Friday, September 20, 2024

Top 5 This Week

spot_img

UP News: फ्रिज का कंप्रेशर फटने से गिरी मकान की छत, मां-बेटे की मौत

संवाद सहयोगी, कोंच। तेज धमाके के साथ फ्रिज का कंप्रेशर फट जाने से रविवार सुबह साढ़े पांच बजे एक मकान की छत ढह गई। उसी कमरे में सो रहे दंपती अपने बेटा-बेटी के साथ मलबे में दब गए। पड़ोसियों ने धमाके की आवाज सुनी तो घरों से बाहर निकल आए। मकान से धुआं उठता देख लोगों ने समझा के सिलिंडर ब्लास्ट होने से शायद आग लगी है।

लोगों की सूचना पर पहुंची दमकल टीम और पुलिस ने पड़ोसियों की मदद से मलबा को हटाया तो परिवार के चारो लोग उसमें दबे मिले। सभी को एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया, यहां मां व उनके मासूम बेटे को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पिता उनकी उनकी मासूम पुत्री की हालत गंभीर देख कर मेडिकल कालेज झांसी के लिए रेफर किया गया।

चार लाख प्रति मृतक दी जाएगी सहायता राशि

डीएम राजेश कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे। उनकी ओर से दिवंगत के स्वजन को दैवीय आपदा सहायता की धनराशि चार-चार लाख प्रति मृतक व पक्के मकान की क्षति पर एक लाख 20 हजार रुपये की सहायता दिए जाने की बात कही।

कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महलुआ में अवधेश यादव किसानी करते हैं, ढाई बीघा जमीन है। दूध का भी काम करते हैं। इनके दो पुत्र 30 वर्षीय मुकेश और 35 वर्षीय अखिलेश अपने-अपने परिवार के साथ अलग मकान में रहते हैं। अखिलेश खेती किसानी के साथ पशु पालन का काम करके परिवार का भरण पोषण कर रहा था। अखिलेश अपनी पत्नी 32 वर्षीय मोहिनी, पुत्री आठ वर्षीय अदिति व बेटा पांच वर्षीय बेदू उर्फ देव के साथ एक ही कमरे में सो रहे थे। सुबह साढ़े पांच बजे तेज धमाके के साथ उनके मकान की छत गिर गई। धमाके की आवाज सुन पड़ोसी घरों से बाहर निकल आए।

Popular Articles