Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

spot_img

असिस्टेंट कमिश्नर ने पकड़ा सीमेंट लदा ट्रैक्टर

रेवतीपुर (गाजीपुर)। सुहवल थाना क्षेत्र के ताडीघाट बारा नेशनल हाईवे पर सोमवार को वाणिज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर प्रतिमा राय के नेतृत्व में राज्य कर अधिकार सचल दल ने कर चोरी में लिप्त व्यापारियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया।जिसके कारण टैक्स चोरी में लिप्त लोगों में हडकंम्प मच गया।वाणिज्य कर विभाग के सचल दल की असिस्टेंट कमिश्नर प्रतिमा राय के नेतृत्व में चलाए गये अभियान में 200 बोरी सीमेंट लदे ट्रैक्टर को जब्त कर किया। ट्रैक्टर चालक के कागजात ना दिखाए जाने पर संदेह पर सचल दल ने मय सीमेंट लदे ट्रैक्टर को सुहवल थाने लाकर सीजकर पुलिस को‌ सुपुर्द कर दिया।बरामद सीमेंट की कीमत करीब 80 हजार बताई जा रही है।पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर पर लदा सीमेंट तस्करी के उद्देश्यों से बिहार ले जाया जा रहा था। वाणिज्य कर विभाग के सचल दल ने टैक्स चोरी में लिप्त लोगों के खिलाफ चलाए गये इस सघन अभियान के कारण कुछ देर के लिए बिहार जाने वाले हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थम सी गई। प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर ने बताया कि वाणिज्य कर विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर ने यह कार्यवाई करते हुए सीमेंट लदे ट्रैक्टर को सीजकर थाने में खड़ा किया गया है।जो टैक्स चोरी में संलिप्त था।

Popular Articles