
रेवतीपुर गाजीपुर। सुहवल प्राथमिक विद्यालय पूर्वी प्रथम और सोनवल प्राथमिक विद्यालय पर गुरूवार को स्कूल चलों और नवीन नामांकन का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुभारंभ बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान बीएसए हेमंत राव ने हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलों अभियान को रवाना किया। उन्होंने विद्यालय में अपने कक्षाओं में टाप करने वाले पांच छात्र-छात्राओं सहित उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सात शिक्षकों को पुरस्कृत किया। उन्होंने नौ नवीन बच्चों का नामांकन भी किया। बीएसए ने विद्यालय परिसर में लगाए गये टीएलएम मेला/प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया। हेमंत राव ने अध्यापकों से कहा कि छात्रों को इस बारे में जरूर जानकारी दें ताकि वह बेहतर तरीकें से ज्ञान अर्जित कर इसका लाभ ले सके। उन्होने कहा कि अब तक 1700 नये नामांकन हो चुके है।

हेमंत राव ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा व्यक्तित्व निर्माण की आधारशिला है। कहा कि अबोध बालक से जिम्मेदार नागरिक का सफर यहीं से शुरू होता है। हमें विश्वास है कि शिक्षक साथी इस महान लक्ष्य को पूरा करेंगे ।उन्होने कहा कि हमें उम्मीद है कि रेवतीपुर शिक्षा विभाग नये आयाम को प्राप्त करेगा। शिक्षा अमुल्य धरोहर है,। बीएसए सहित अन्य विशिष्ट आगंतुकों को स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बीईओ अशोक कुमार गौतम,भगवती प्रसाद तिवारी,डीजी अमित राय,डीसी सर्वजीत यादव,संत कुमार गुप्ता,डेजी शर्मा,कबींद्र कुमार,कृष्ण कुमार सिंह,गौतम यादव,शिवजी, सुधाकर सिंह,अवधेश सिंह,पंकज भारती,अर्चना राय,रविशंकर तिवारी,सुनीता,अर्चना उपाध्याय,सत्यप्रकाश,जयशंकर राय,प्रेम उपाध्याय,सुनील राम,अजय पाण्डेय,दीपक तिवारी,जय प्रकाश,विजय सिंह आदि मौजूद रहे।
